येह मामला है आंध्र प्रदेश की जहा पैर विजयनगरम जिले में 2 रेल आपस में टकरा गयी ! यह टक्कर इतनी जोरदार थी की कुल 8 लोगो की इसमें मौके पे मौत हो गयी और लगभग 25 यात्रीयो गंभीर रूप से घायल है | जबकि इसी बिच रैलवे के एक अधिकारी ने कहा की इस हादसे में 18-20 लोग ही घायल हुवे है | लेकिन घायलों की सही संख्या तो कुछ और ही है |

टक्कर में कौन ये 2 ट्रेन थे शामिल |

बाता दे की विजयनगरम जिले में 2 रेल आपस में टकराई जिसमे दोनों ही पैसेंजर ट्रेने थी | 1. ट्रेन का नाम ( विशाखापत्तनम -पलासा पैसेंजर ट्रेन ) जिसके गाड़ी संख्या 08532 है | वही 2. ट्रेन का नाम ( विशाखापत्तनम – रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ) जिसके गाड़ी संख्या 08504 है | एक अधिकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम -पलासा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के 2 डिब्बे और विशाखापत्तनम – रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन के लोको डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारन यह हादसा हुवा।

अस्पताल , घायलों की मदद और डीआरएम

रैलवे के एक अधिकारी ने कहा की इस हादसे में जो भी घायलो की संख्या है उनसब को पास के विशाखापत्तनम अस्पताल और विजयनगरम के अस्पतालों में ले जाया गया. मौके पर आये डीआरएम की टीम ने मोर्चा संभाला और सभी घायलों को अस्पताल तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई और अभी भी बचाव अभियान जारी है,

आंध्र प्रदेश के मुखयमंत्री का बयान।

आंध्र प्रदेश के मुखयमंत्री वाइस जगत मोहन रेड्डी ने रेल घटना पर दुःख ब्यक्त करते हुवे कहा की सम्बंधित अधिकारियो को बचाव कार्य को जल्द से जल्द करने का आदेश दिया गया है। और घायलों को ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की वयवस्था करने का भी आदेश दिया गया है।

पीएम मोदी ने की रेल मंत्री से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैषणव से फ़ोन पर बात की और स्तिथि का जायजा लिया , अधिकारी प्रभावित लोगो को हर संभव सहायता प्रदान करने को कहा और मृतकों के लोए सोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों की शीघ्र स्वस्त की कामना की।

Share this content: